Tuesday, September 27, 2005

जिंदगी

जिंदगी नाम है ख्वाबों का, बुन लो कुछ ख्वाब अपने भी
करो फिर थोडा सा हौसला, हर सपना हकीकत में ढल जाएगा।

जिंदगी नाम है खुशबू का, जो हर दिल में मौजूद है
खोलो दिलों के दरवाजे, सारा जहाँ फिर महक जाएगा।

जिंदगी नाम है इबादत का, करो इंसानियत को सजदा
जरूरी ना होंगे दैरो-हरम, हर घर में ईश्वर बस जाएगा।

जिंदगी नाम है रोशनी का, जो हर जगह में मौजूद है
हटाओ हाथ आँखों से, मन का अंधेरा छंट जाएगा।

जिंदगी नाम है विश्वास का, नाउम्मीदी फकत वहम है
जिस रोज ये समझा ज़माने ने, हर इन्सां खुदा में बदल जाएगा।

3 Comments:

Blogger Jeet said...

जिन्दगी नाम है लुक्खेपन का, जो हर किसी को नसीब है।
हो जाअो तुम भी शामिल, एक लुक्खा अौर बढ जायेगा।।

वाह वाह !! :D

3:24 PM, September 27, 2005  
Blogger Jeet said...

oye sapre.. comment spam on your blog.. word verification daalo tum bhi :D

10:52 AM, September 30, 2005  
Anonymous Anonymous said...

zindagi naam hai what lagane ka ...jeet ki what laga do ye sala khud sahi ho jayega...SAPRE to jeet ke pita g the..

2:10 PM, September 29, 2010  

Post a Comment

<< Home